Very Short Story in Hindi | वेरी शॉर्ट स्टोरीज इन हिंदी विथ मोरल

Very Short Story in Hindi | वेरी शॉर्ट स्टोरीज इन हिंदी विथ मोरल | लोमड़ी की समझ: एक बुढ़ा शेर जंगल में मारा-मारा फिर रहा था, उस शेर को जोरों की भूख लगी थी। मगर शिकार करने की ताकत उसमें नही थी, वह इतना कमजोर हो गया था कि, वह किसी भी जानवर का शिकार नही कर पा रहा था। उसके पैरों के नाखून भी अब काम नही कर रहे थे।

जंगल में घुमते-घुमते उसकी नजर एक गुफा पर पड़ी। उसने सोचा अवश्य ही कोई जंगली जानवर इस गुफा में रहता होगा। इसलिए मैं उस गुफा के अंदर जाकर बैठ जाता हूं, जैसे ही वह जानवर इस गुफा के अंदर आएगा तो मैं उस पर अचानक हमला कर उसे मार डालूंगा और उसे खाकर अपना भेट भर लूंगा।

कुछ देर उस गुफा में रहने वाली लोमड़ी वहां आई पर उसने शेर के पंजो के निशान को देख कर समझ गई कि यहां इस गुफा में जाने का मतलब अपनी मौत को दावत देने जैसा होगा। वह लोमड़ी उल्टे पांव वहां से भाग गई।

इधर गुफा में भूखा शेर कब तक बैठा रहता उसने सोचा यहां बैैठने से अच्छा जंगल में घुम कर किसी जानवर को अपना शिकार बना लूंगा, शेर जैसे ही गुफा से बाहर निकला देखा सारे जानवर एक ही दिशा में भागे जा रहे थे।

शेर ने एक गीदड़ को रोका और पूछा तुम लोग यूं भाग क्यों रहे हो? गीदड़ ने कहा महाराज इस जंगल में कुछ शिकारी आए हैं, उनके डर से हम यहां से भाग रहे हैं, शेर ने कहा तुम लोग पागल हो गए हो, जंगल हमारा घर हैं, हम यहां से नहीं बल्कि उन्हें यहां से हमें मिलकर भगाना चाहिए।

गीदड़ ने कहा- क्षमा महाराज पर अब आपकी उम्र हो गई है आप उनसे मुकाबला नहीं कर पाएगें, उनके पास पिंजरों के अलावा हथियार भी हैं।

शेर ने कहा, गीदड़ कहीं के तुम्हें मेरी ताकत पर भरोसा नहीं तो तुम चलों मेरे साथ और दो-चार लोमड़ी और अपने भाई बंधुओं को भी ले चलो। देखों मैं उन्हें यहां से कैसे भगाता हूं।

गीदड़ मन ही मन में बोला मेरा क्या जाता हैं यह शेर बूढ़ापे में सठिया गया है, मैं तो सभी को बुला लेता हूं फिर इसका पूरे जंगल के जानवर के सामने मजाक बनेगा तो मुझ पर हुक्म चलाना छोड़ देगा।

गीदड़ गया और सभी जानवरों को अपने साथ ले आया, चलों भाई बुढ़ा शेर उन शिकारियों को यहां से भगा रहा हैैं। सभी शेर को देखने गीदड़ के साथ जंगल की उस जगह पर आ गए, जहां शिकारी मौजूद था।

इधर शिकारी ने जब लोमड़ी, गीदड़, सियार, चीता जैसे जानवरों को एक साथ एक झूंड में दूर से आते देखा तो डर गया। इनके बीच से एक शेर दौड़ता गरजता आता देख शिकारी बेहोस हो जमीन पर गिर पड़ा, शेर ने फिर मौका गवाए बिना उस शिकारी को अपना भोजन बना लिया, पूरे जंगल के जानवर ने शेर की जय-जयकार करने लगें।

यह भी पढ़ें-

Spread the love

हम लाते हैं मजदूरों से जुड़ी खबर और अहम जानकारियां? - WorkerVoice.in 

Leave a Comment

error: Content is protected !!