Kar Bura to Ho Bura Kahani: एक व्यापारी के पास एक गधा और एक बकरा था। व्यापारी गधे पर माल ढोता और उसे शहर-शहर घुम कर बेचा करता था, इसलिए वह गधे का ध्यान ज्यादा रखा करता था। गधे को समय से दाना-पानी देता उसे नहलाता। बकरा हमेशा यह देखता की मालिक गधे को ज्यादा प्यार करता है तो वह गधे से कुढ़ता रहता था।
वह बकरा अक्सर सोचता कि ऐसा मै क्या करूं कि मालिक की नजरों में, मेरा गधे से ज्यादा मान आदर हो।
एक दिन बकरे को एक तरकीफ सूझ गई। वह गधे से बोला- भाई गधे! मालिक तो तुम पर बड़ा अत्याचार करता है। हमेशा खूंटे से बांधकर रखता है। तुम्हें उस पर गुस्सा नहीं आता, वह तुम्हें लिए बिना कहीं जाता भी नहीं।
मुझे देखो, मैं तो जहां चाहता हूं, वहां घुमता-फिरता रहता हूं, और मनचाही उछल-कूद मचाता हूं। मगर, तुम पर भारी बोझ लाद देता हैं और सारा दिन हड़काता रहता है। आखिर मालिक तुम्हारे साथ ऐसा बुरा व्यवहार क्यों करता है?
गधे ने बोला- क्या बताऊं, बकरा भाई मालिक का यह व्यवहार मुझे भी पसंद नही आता है, मगर इससे बचने का उपाय क्या है?
बकरा बोला- उपाय तो बहुत आसान है मेरे भाई एक दिन बीमारी का बहाना बना कर जमींन पर लेट जाओ। दूसरे दिन फिर काम पर जाओं और रास्ते में किसी गड्ढे में गिर जाओ, चोट तो थोड़ी बहुत लगेगी पर तुम को कितने दिनों तक काम से आराम मिल जाएगा, मजे से बैठ कर खाना।
गधा बकरे की बात में आ जाता है- अगले ही दिन जब मालिक बाजार जाने के लिए तैयार होता है। जब मालिक गधे पर सामान लाद देता है और घर से शहर के लिए चल देता है। ऐसे में जब गधा को रास्ते में एक गड्ढा दिखाई देता है तो उसके मन में आता है कि आज बकरे की दी सलाह मान कर देखता हूं। गधा गड्ढे में जा गिरा।
गधा गड्ढे में गिरने के बाद इतना घायल हो गया कि उसका चलना भी मुश्किल हो गया। मालिक ने गधे की हालत देखकर पशुओं के डाक्टर को बुलाया।
डाक्टर ने गधे के जख्मों को देखकर बोला- कुछ दिनों के लिए इसे आराम करने दो और इसके घावों पर बकरे की चर्बी का तेल लगाओं यह जल्दी ठीक हो जाएगा।
मालिक ने सोचा आज ही इस बकरे को हलाल करता हूं- बकरे उसी समय चीखने लगा हाय-हाय मेरी मति मारी गई थी जो मैंने गधे को ऐसी सलाह दी। हे भगवान! इस बार बचा लो। फिर किसी का बुरा नहीं सोचूंगा। मगर मालिक को गधे की जरूरत थी। वह उसे जल्दी ठीक करना चाहता था। उसने बकरे को मार डाला और उसकी चर्बी से गधे के घाव भरने लगा।
यह भी पढ़ें-
- मिट्टी के खिलौने की कहानी | Mitti Ke Khilaune Ki Kahani in Hindi
- Motivational Story in Hindi for Success | बुद्धि का चमत्कार | Hindi Kahani
- Lalchi kutte ki kahani in hindi | लालची कुत्ते की कहानी हिंदी में
- Panchtantra Story in hindi with Moral | पंचतंत्र की कहानियां हिंदी में
- Jungle ki kahani bacchon ke liye hindi mein | बच्चों के लिए जंगल की कहानी